Close

    उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग

    भारतीय संविधान के अनुच्छेद 200 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड विधान सभा द्वारा पारित उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग विधेयक 2002 को दिनांक 16.06.2002 को अनुमोदित किया गया।

    उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग का गठन शासन की अधिसूचना संख्या 1922/एस.के./2003-35(समाज कल्याण)/2002 दिनांक 29 सितम्बर 2003 द्वारा किया गया तथा सर्वप्रथम सरदार मोहर सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गठन के उपरान्त माननीय आयोग ने दिनांक 29.09.2003 को अपना कार्य प्रारम्भ किया।

    • वेबसाइट लिंक : http://ukmc.in/
    • टेलीफोन : 0135-2781201
    • ईमेल : info[at]ukmc[dot]in
    • पता : शहीद भगत सिंह कॉलोनी निकट एटीएस अधोईवाला देहरादून उत्तराखंड