अध्यक्ष का संदेश
मेरा लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड़ राज्य के अन्तर्गत आने वाले समस्त औक़ाफ मिल्कियत की पूरी निष्ठा से सुरक्षा करुं एवं औक़ाफ जिस मक़सद के लिए बनाये गये हैं यानि बेसहारा, यतीम, मिस्किनों की मदद, मस्जिद, मदरसों के इंतजाम वगैरह में वक़्फ की आमदनी का सर्वोत्तम उपयोग हो सके और जो भी लोग औक़ाफ की इमलाकों पर गलत नज़रें गडाए बैठे हैं, उन्हें कानून के मुताबिक उनकी असल जगह पर पहूंचा सकूं। इसके मदरसों में दी जा दीनी तालीम के साथ-साथ दुनयावी तालीम का भी माकूल इंतजाम करुं।