Close

    उद्देश्य और कार्य

    उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के प्रमुख कार्य और गतिविधियाँ हैं:

    • वक्फों का सामान्य अधीक्षण करना।
    • वक्फों की आय, उद्देष्य एवं लाभार्थियों से सम्बन्धित सूचना एवं अभिलेख रक्षित करना।
    • वक्फों की अधिशेष आय का उपयोग वक्फ के उद्देष्य के अनुरूप करना।
    • वक्फ प्रबन्धन द्वारा प्रस्तुत बजट की समीक्षा एवं अनुमोदन करना।
    • वक्फों के लेखा परीक्षा के लिए नियमानुसार व्यवस्था करना।
    • वक्फ में दिये गये प्राविधानों के अनुसार मुतवल्ली नियुक्त करना एवं हटाना।
    • वक्फ की खोई हुई सम्पत्ति को पुनः प्राप्त करने के उपाय करना।
    • वक्फ से सम्बन्धित वाद एवं अन्य कार्यवाही कराना तथा प्रतिवाद करना।
    • वक्फ सम्पत्ति का पट्टा स्वीकृत करना।
    • वक्फ निधि का प्रशासन करना।
    • सामान्यतः ऐसे सभी कार्य जो कि औकाफ के नियन्त्रण, अनुरक्षण एवं प्रशासन के लिए आवश्यक हो।
    • वक्फ सम्पत्ति को अतिक्रमण-मुक्त कराना।